Site icon GIRIDIH UPDATES

बारूदी सुरंग बिछाकर किया था झारखंड के 13 पुलिसवालों का कत्ल, 16 साल बाद गिरफ्तार हुआ नक्सली

Share This News

बोकारो पुलिस को नए वर्ष में एक बड़ी उपलब्धि मिली है. फरार चल रहे नक्सली चंद्र मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली पुलिस को चकमा देकर कई वर्षों से फरार था. बोकारो के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के नया बस्ती में बारूदी सुरंग विस्फोट के आरोपी हार्डकोर नक्सली चंद्र मांझी उर्फ रामचंद्र सोरेन को पेक नारायणपुर थाना की पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी पाई है. उसे न्यायिक हिरासत में तेनुघाट जेल भेजा गया है

उसने बारूदी सुरंग विस्फोट भी किया था जिसमें 13 पुलिसकर्मियों ने बलिदान दिया था. गुरुवार को एसपी चंदन झा को सूचना मिली कि मांझी ऊपरघाट में जमुनिया जंगल में है. इसके बाद उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. गिरफ्तार नक्सली नावाडीह व बोकारो थर्मल थाना में कई मामलों में नामजद है.

Exit mobile version