गिरिडीह झारखण्ड

एक लाख का इनामी नक्सली लक्ष्मण राय गिरफ्तार, तीन राईफल समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद

Share This News

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि एक लाख का इनामी नक्सली लक्ष्मण राय पीरटांड थाना क्षेत्र के लेढ़वा गांव आया हुआ था। और वहाँ पर माओवादी संगठन का मीटिंग कर शहीद सप्ताह के दौरान दहशत फैलाने, लेवी लेने, शांति भंग करने, सरकारी काम मे बधा डलाने तथा विद्धवंसक कार्रवाई करने की योजना बनाया रहा है।

प्राप्त सूचना के आधार में गिरिडीह पुलिस कप्तान डॉ बिमल कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम और सीआरपीएफ बल के सहयोग के द्वारा लेढवा गाँव के उत्तर दिशा की और आगे बढ़ने लगी और जंगल पहुंचकर अलग-अलग हिस्सों में बटकर घेराबंदी करते हुए बढ़ने लगी, इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर तेजी से जंगल की और भगाने लगा, इस दौरान पुलिस ने तेजी से पीछा करते हुए उक्त व्यक्ति को दबोच लिया। जिसके पश्चात पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम लक्ष्मण राय उर्फ़ रामेश्वर राय बताया जो भकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य है।

जिसकी निशानदेही पर लकड़ी एवं लोहे का बना 12 बोर का 2 राइफल, .303 बोर का एक राइफल, 7.62बोर का 1418 जिन्दा कारतूस, एक 12 बोर का रायफल की गोली, एक एचपी कम्पनी का कलर प्रिंटर, एक एचपी कम्पनी का ब्लैक एन्ड वाइट प्रिंटर, एक सफ़ेद रंग का एचपी कम्पनी का स्केनर, एक स्टेपलाइजर, एयरफोन, पंचिंग मशीन, मोबाइल चार्जर, कलम, दो सेट काला रंग का वर्दी सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुई है। जिसकी जानकारी गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डाॅ विमल कुमार ने सभागार कक्ष में प्रेसवार्ता कर दी है।