Site icon GIRIDIH UPDATES

नए साल में लोगों ने जमकर किया मौज मस्ती, गिरिडीह के सभी पर्यटक स्थलों में देखी गई सैलानियों की भारी भीड़

Share This News
लोग नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार वो दिन गुरुवार की रात 12 बजते ही खत्म हो गया और लोग जोरदार रूप से नए साल 2021 का स्वागत किया। कई जगहों पर रात को जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंची वैसे ही हैप्पी न्यू ईयर से पूरा इलाका जश्न के माहौल में बदल गया। सुबह होते ही लोग अपने अपने हिसाब से पर्यटक स्थलों में पहुंचकर मौज मस्ती कर नए साल का लुप्त उठाया। कई पिकनिक स्थलों में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। टुंडी रोड स्थित प्रकृति का अनुपम दृश्य में सुमार वाटरफॉल, एनएच बेंगाबाद रोड में स्थित खंडोली पर्यटक स्थानों पर लोगों की भारी जुटान देखने को मिली। लोग सुबह से ही इन जगहों पर वनभोज और घूमने के लिए पहुंचने लगे। साथ ही झारखंड के अलावे बिहार और बंगाल राज्य के भी सैलानियों की उपस्थिति देखने को मिली।

वाटरफॉल पहुंचे सैलानियों ने बताया कि यह दृश्य प्रकृति का एक अनुपम दृश्य है, जिसे देखने के लिए लोगों को अपनी और खींच लेता है। पर्यटकों ने वन भोज का भी खूब मजा उठाया। सैलानियों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए स्थानीय ग्रामीण का भी सक्रिय भूमिका देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने कहा कि सभी सैलानियों की देखभाल हम लोगों का दायित्व है। सभी सैलानी घूम कर मौज मस्ती कर लुप्त उठाएं। लेकिन गंदगी फैलने ना दें। इधर सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की भी कड़ी व्यवस्था देखने को मिली। जगह-जगह पुलिस बल तैनात थे। इसके अलावे दंडाधिकारी भी घूम घूम कर इन क्षेत्रों में अपनी नजर बनाए हुए थे।

Exit mobile version