नेशनल कैडेट कोर के कई पदाधिकारी शनिवार को गिरिडीह कॉलेज पहुंचे और यहां की पूरी व्यवस्था का जायजा लिया।बताया गया कि NCC 22 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश कुमार भगसरा , सूबेदार मेजर कमलेश कुमार, हवलदार रविन्द्र सिंह और क्लर्क मो अबू सूफियान शनिवार को गिरिडीह कॉलेज पहुंचे और यहां के एनसीसी कैडेट्स से मिलकर व्यवस्था का निरीक्षण किया।
यहां सबसे पहले अंडर ऑफिसर श्रीकांत कुमार और अंडर ऑफिसर मोहम्मद असजद ने सभी का स्वागत बुके देकर किया। जिसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इसके बाद कमांडिंग आफिसर कर्नल नरेश कुमार और सूबेदार मेजर कमलेश कुमार एनसीसी ऑफिस पहुंचे और सीनियर अंडर ऑफिसर अभिषेक कुमार, अंडर ऑफिसर मो असजद, श्रीकांत कुमार , इमरान अंसारी और पूर्व अंडर ऑफिसर सचिन कुमार से बातचीत की।
इस दौरान कॉलेज में मौजूद व्यवस्था,गिरिडीह में कैंप के लिए अनुकूल वातावरण समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इसके बाद कमांडिंग आफिसर ने एनसीसी केडेट्स से बात की और उन्हें फिजिकल ट्रेनिंग, written एग्जाम आदि से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
इस बाबत कर्नल नरेश कुमार ने कहा कि उनका यहां आने का मुख्य उद्देश्य इस इलाके को जानना और यहां के कैडेट्स से मिलना था। यहां आकर उन्हें काफी खुशी हुई। कहा कि यहां का वातावरण अच्छा है जल्द ही इस इलाके में एक कैंप का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही कहा कि यहां के कैडेट्स काफी फीट हैं और सभी ऊर्जावान है।
वहीं एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर अभिषेक कुमार ने कहा कि कमांडिंग आफिसर के विजिट से वो काफी खुश हैं। अगर यहां कैंप का आयोजन होता है तो निश्चित रूप से यहां के कैडेट्स लाभांवित होंगे।
मौके पर कैडेट राहुल सिन्हा, शिवम कुमार, रितिक कुमार, चंदन कुमार, मनीष पांडेय समेत सभी एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।