गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में एनसीसी के कमांडेंट ऑफिसर निरीक्षण के लिए पहुंचे

Share This News

गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में एनसीसी के कमांडेंट ऑफिसर निरीक्षण के लिए पहुंचे. महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट ने कमांडेंट ऑफिसर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया.

मौके पर एनसीसी की केयर टेकर ऑफिसर प्रो विनीता कुमारी ने बुके एवम शॉल दे कर हजारीबाग से महाविद्यालय पहुंचे 22 बटालियन के कमांडेंट हरमीत सिंह का स्वागत किया. मौके पर कमांडेंट हरमीत सिंह ने कहा कि एनसीसी ना सिर्फ देश की सेवा में अपना योगदान देते हैं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं.

एनसीसी के माध्यम से नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है. साथ ही सरकारी नौकरियों में एनसीसी ट्रेंड अभ्यर्थियों को प्वाइंट मिलता है. इस दौरान उन्होंने गिरिडीह महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट की तारीफ करते हुए कहा कि इनका प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है.

मौके पर प्रो विनीता कुमारी ने कहा कि पहली बार गिरिडीह में एनसीसी में छात्राओं का नामांकन हुआ है और छात्राएं हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.

मौके पर कॉलेज के प्रो डॉक्टर सतीश यादव, प्रो रश्मि कुमारी, एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर अनीश कुमार, सचिन कुमार, कृष्णा कुमार, निवास, दिनकर, सूरज, सिया, अवधेश मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.