कोरोना को देखते हुए एनसीईआरटी द्वारा मानक प्रक्रिया इस सत्र ऑनलाइन मोड में किया गया आयोजित, पारंपरिक दृश्यों का रहा नजारा
giridihupdatesComments Off on कोरोना को देखते हुए एनसीईआरटी द्वारा मानक प्रक्रिया इस सत्र ऑनलाइन मोड में किया गया आयोजित, पारंपरिक दृश्यों का रहा नजारा
Share This News
वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए एनसीईआरटी द्वारा दिए गए मानक प्रक्रिया के आलोक में वर्ष 2020-21 के लिए कला उत्सव का आयोजन ऑनलाइन मोड में आयोजन करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी क्रम में 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चल रहे प्रोग्राम में जिले के सर्वश्रेष्ठ चुने हुए प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऑनलाइन टेलिकास्ट के माध्यम से प्रदर्शन किया जा रहा हैl 11 दिसंबर को शास्त्री एवं पारंपरिक संगीत गायन और वादन का प्रदर्शन धूमधाम से किया गया। वहीं आज शास्त्रीय एवं लोक पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया l
इस प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धनवार की बालिका करुणा कुमारी द्वारा शास्त्री नृत्य का प्रस्तुति किया गया। साथ ही पारंपरिक नृत्य में सीसीएल डीएवी की छात्रा तथा प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय हरलाडीह पीरटांड़ के छात्र द्वारा भी लोक पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति की गई। इसके अलावे भी और स्कूलों के छात्र- छात्राएं ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेकर तरह-तरह के पारंपरिक नृत्य, गीत, वादन से लोगों को आकर्षित कर रहा है। साथ ही अपना जलवा बिखेर कर सभी को आकृष्ट कर रहा है।