गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह स्टेडियम में हुआ सीबीआरएन आपदा से बचाव को लेकर मॉकड्रिल

Share This News

गिरिडीह स्टेडियम में गुरुवार को CBRN इमरजेंसी से संबंधित मॉक ड्रील कर अभ्यास किया गया. मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ बिहटा की टीम के द्वारा केमिकल, बायोलाजिकल, रेडियोलाजिकल और न्यूक्लियर इमरजेंसी से संबंधित मॉक ड्रील का अभ्यास किया गया. इस दौरान CBRN इमरजेंसी की स्थिति में आपदा से निपटने से सम्बंधित कई जानकारियां दी गई. अभ्यास की शुरुआत आपातकालीन अलार्म बजा कर हुई. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने स्थिति का आकलन कर ऑपरेशन की शुरुआत की.

 

आपरेशन के दौरान एनडीआरएफ रिकवरी टीम ने रेडियोलॉजिकल डिसपार्सल डिवाइस स्रोत को सील कर दिया गया. बचाव दल ने सीबीआरएन सूट की मदद से प्रभावित पीड़ितों को निकाला. जिसके बाद सभी का आवश्यक जांच की गई. मौके पर टीम कमांडर द्वारा अभ्यास की विस्तृत जानकारी दी गई.

अभ्यास के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि किसी भी रासायनिक केमिकल एवं बायोलोजिकल आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना है. मॉक एक्सरसाइज का उद्देश्य सभी हितधारकों के बीच समन्वय बनाकर उपचारात्मक उपाय करते हुए प्रतिकूल स्थिति में बचाव कार्यवाही को परखना था. ताकि किसी भी सीबीआरएन आपदा के दौरान कार्यवाही करते हुए बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके.