क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

कोडरमा की विधायक नीरा यादव के घर के बाहर विस्फोट

Share This News

झारखंड के कोडरमा की विधायक डॉ.नीरा यादव के घर पर शनिवार को एक जोरदार बम विस्फोट किया गया। उक्त घटना बीती रात के करीब 9.30 बजे की है। वहीं इस मामले में पुलिस ने शिवा नाम के संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।

मामले पर जिले के एसपी कुमार गौरव ने बताया कि, बम फोड़ने जैसी कोई कोई घटना फिलहाल नहीं हुई है। दरअसल एक शरारती युवक ने शराब के नशे में सिर्फ एक पटाखा छोड़ा था।

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायक डॉ नीरा यादव ने बताया कि, बीते शनिवार की रात करीब 8: 30 बजे वह चिगलाबर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौटी थीं। जब वह आवास के अंदर जाकर पहले से वहां बैठे लोगों की समस्या सुनने लगीं तो बाहर से किसी ने आवास पर बम फेंका। उसकी चिंगारी अंदर तक आई थी।

इसके साथ ही विधायक ने कहा कि, घटना के बाद कुछ पल के लिए कुछ समझ में नहीं आया। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। उनका यह भी कहना था कि, बीते शुक्रवार को भी दोपहर में जब वह एक जगह से निकल रही थीं तो कुछ युवक तलवार लेकर घूम रहे थे। उन्होंने कहा कि, इस तरह की घटना को कौन अंजाम दे रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए।