Site icon GIRIDIH UPDATES

अजिमा डे केयर सेंटर ने किया नेत्र जाँच शिविर का आयोजन, 80 ग्रामीणों का किया गया निःशुल्क नेत्र जाँच

Share This News

गिरिडीह के जमुआ-धनवार मुख्यमार्ग सेवईटाँड़ स्थित अजिमा डे केयर सेंटर ने रविवार को निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया। नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ मुख़्तार अंसारी ने 80 ग्रामीणों का निःशुल्क जाँच कर नेत्र सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी दिये। युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय व छात्र नेता कमलेश कुमार राम पप्पू ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि पृथ्वी के दूसरा भगवान चिकित्सक को माना जाता है। चिकित्सकों को चाहिए कि इस विश्वास को अक्षुण्ण बनाये रखें।

प्रबंधक सह फिजिसियन डॉ सुल्तान अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सेंटर का संचालन ब्यवसायिक दृष्टिकोण से नही बल्कि मानवता के तहत बेहद ही लाचार,बेबस ,असहायज मरीजों की सेवाभाव व अन्य मरीजों को कम शुल्क पर बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। आर्थिक रुप से कमज़ोर मरीजों को प्राथमिकता दिया जा रहा है । सप्ताह के प्रत्येक शनिवार,रविवार को निःशुल्क दंत,नेत्र जाँच शिविर का आयोजन जारी रहेगा। ग्रामीण इसका समुचित लाभ उठाये।

फिजिसियन डॉ ए के मिश्रा,नेत्र विशेषज्ञ डॉ मुख़्तार अंसारी,फिजिसियन डॉ एम के झा,डॉ बी हेम्ब्रम,दन्त विशेषज्ञ डॉ मनीष कुमार,गायनो डॉ मृदुला सिंह,सपना कुमारी चटर्जी,हड्डी विशेषज्ञ डॉ निखिल ड्रॉलिया, फिजिसियन डॉ रिज़वान अंसारी शिविर के सफल आयोजन में स्वास्थ्य कर्मी नासरीन प्रवीण,ज़ेबा प्रवीण,मंजू देवी,चंद्रिका देवी,अमित कुमार,मो फैज़ल,जास्मिन प्रवीण,इंद्रदेव यादव,सेवकी देवी की अहम भूमिका रही। उक्त अवसर पर पूजा चटर्जी,हाजी समसुल हक़,मो इब्राहिम,मो जावेद,हसीना खातून,कासिम अंसारी,संगीता कुमारी,धौनी ठाकुर,आमना खातून साज़िद रज्जा सहित 80 ग्रामीणों ने नेत्र जांच करवाया।

Exit mobile version