Site icon GIRIDIH UPDATES

डुमरी के पास एनएच 114ए से गिरिडीह के लिए बनेगा नया बाइपास, देवघर जाने में होगी सहूलियत

Share This News

जीटी राेड में डुमरी से गिरिडीह के रास्ते देवघर जाना जाहते हैं ताे गिरिडीह शहर में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) झारखंड ने डुमरी स्थित एनएच114ए से गिरिडीह शहर के बाहर से नया टू लेन एक्सप्रेसवे बनाने जा रहा है।

टू लेन एक्सप्रेसवे डुमरी के पास जाेड़ापहाड़ी गांव से हाेकर गिरिडीह शहर के बाहर माेहनपुर के पास निकलेगा। एनएच झारखंड के पीआईयू धनबाद जाेन के प्राेजेक्ट डायरेक्टर विवेक नंदन ने बताया कि टू लेन एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 23.87 किमी हाेगी।

यह नया एलाइनमेंट है। इसके निर्माण पर तकरीबन 360 कराेड़ रुपए खर्च का अनुमान है। गिरिडीह नया बाइपास निर्माण के लिए एनएच झारखंड द्वारा केंद्रीय परिवहन मंत्रालय काे प्रस्ताव भेजा था। मंत्रालय ने टू लेन एक्सप्रेसवे निर्माण काे तकनीकी मंजूरी प्रदान की है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से गिरिडीह के अलावा धनबाद के कई क्षेत्राें काे फायदा हाेगा।

Exit mobile version