Site icon GIRIDIH UPDATES

न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का मधुपुर तक हुआ विस्तार

Share This News

केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयासों के बाद शुरु हुए गिरिडीह-रांची वाया कोडरमा, धनवार न्यू इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन मधुपूर से होने की स्वीकृति मिल गई है। बुधवार को इसे जुड़ा पत्र ईस्ट रेल जोन के जीएम के निर्देश पर रेलवे कोचिंग के उपनिदेशक राजेश कुमार ने जारी कर दिया है।

जारी पत्र में उपनिदेशक राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि न्यू इंटरसिटी एक्सप्रेस रांची-न्यू गिरिडीह ट्रेन नंबर 18617 और 18618 का न्यू गिरिडीह स्टेशन से होने के बजाय मधुपूर स्टेशन से होगा।

रांची से सुबह खुलने के बाद ट्रेन दोपहर तीन बजे मधुपुर से खुलेगी। इधर मधुपूर से शुरु होने के बाद गिरिडीह चैंबर के पदाधिकारी निर्मल झुनझुनवाला, प्रमोद कुमार, प्रदीप अग्रवाल, डा. अमरजीत सिंह सलूजा, डा. गुणवंत सिंह मोंगिया, मुकेश जालान, जयप्रकाश लाल और मोहन साव समेत कई पदाधिकारी ने केन्द्रीय मंत्री के साथ ईस्ट रेल जोन के पदाधिकारी को बधाई दिया है।

Exit mobile version