Site icon GIRIDIH UPDATES

जेबीकेएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो पहुंचे गिरिडीह, जन आशीर्वाद संकल्प सभा को किया संबोधित

Share This News

गिरिडीह के बनियाडीह स्थित फुटबॉल खेल मैदान में रविवार को जेबीकेएसएस द्वारा जन आशीर्वाद संकल्प यात्रा के तहत जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में युवाओं ने जेबीकेएसएस में शामिल होते हुए टाईगर जयराम महतो के समर्थन में नारे लगाए।

कार्यक्रम की शुरुआत में पार्टी में जुड़े नए सदस्यों को फूल माला पहना कर पार्टी में स्वागत कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेबीकेएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो ने कहा कि झारखंड में खनिज सपंदा का भरमार होने के बाद भी स्थानीय लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों का पलायन कर रहे है।

जबकि बाहरी लोगों को झारखंड में न सिर्फ रोजगार पर कब्जा जमाए हुए है बल्कि आर्थिक रूप से संपन्न बन रहे हैं। इस दौरान उन्होंने केन्द्र व झारखंड सरकार पर बरसते हुए कहा कि सरकार सिर्फ जनता की समस्याओं को दूर करने के बजाय सत्ता भोग में लगे हुए हैं।

Exit mobile version