Site icon GIRIDIH UPDATES

रोटरी कपल ने पौधरोपण कर की नए सत्र की शुरुवात, लगाए 100 फलदार पौधे

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

आज रोटरी के नए सत्र के शुरुआत के उपलक्ष में रोटरी कपल ने सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में स्कूल के बच्चों को “वृक्ष ही जीवन है” के संदेश के साथ पौधारोपण किया एवम 100 फलदार पौधे लगाए।

साथ ही आज के दिन चिकित्सक दिवस और चार्टर्ड एकाउंटेंट दिवस के मौके पर डॉ विकाश लाल एवं CA विकास खैतान को उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक और उत्कृष्ट कार्य के लिए रोटरी कपल के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।

मौके पर कपल के अध्यक्ष वैभव शाहाबादी, प्रोजेक्ट चेयरमैन जोरावर सलूजा, अनीत खण्डेलवाल, सिद्धार्थ गौरिसरिया,सतदीप सलूजा, नम्रता शाहाबादी, अंशुल तुलसियान, पुलक तुलसियान, राखी सलूजा, रमनप्रीत सलूजा, अरिहंत जैन मौजूद रहे।

Exit mobile version