Site icon GIRIDIH UPDATES

एक्शन मोड में दिखे रेड क्रॉस गिरिडीह के नव निर्वाचित चेयरमेन

Share This News

रेड क्रॉस सोसाइटी गिरिडीह के नव निर्वाचित चेयरमेन व रक्त अधिकोष के सचिव अरविंद कुमार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। चेयरमेन बनने के बाद वे सबसे पहले सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष पहुंचे और वहाँ की स्थिति से अवगत हुए। एक डोनर को टॉफी देते देख श्री कुमार ने जूस की उपलब्धता के बारे में जब जानकारी हासिल की तो कर्मियों ने बताया कि ब्लड डोनर को जो जूस दिया जाता है, वह जूस अभी उपलब्ध नहीं है।

ब्लड बैंक के अंदर स्लीपर के इस्तेमाल की सलाह पर बताया गया कि स्लीपर भी उपलब्ध नहीं है। श्री कुमार ने तुरंत एक कार्टून जूस और 5 जोड़ी स्लीपर की व्यवस्था करवाई जिसके बाद रक्तदाताओं को जूस उपलब्ध कराया गया। उन्होंने ब्लड बैंक में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की सलाह कर्मियों को दी। इस दौरान उन्होंने कई जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की व्यवस्था भी करवायी।

इस दौरान रेड क्रॉस के सक्रिय सदस्य रिंकेश कुमार ने भी एक मरीज की जान बचाने के लिए रक्तदान किया। इसके लिए मरीज के परिजनों ने उनका धन्यवाद किया। श्री कुमार ने रक्त अधिकोष के कर्मियों से कहा कि कोई भी जरूरत हो तो निसंकोच इसकी जानकारी उन्हें दें। समस्याओं के समाधान का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

Exit mobile version