गिरिडीह के जमुआ थाना के चचघरा गांव से लापता राजकुमार शर्मा के दस वर्षीय पुत्र लव कुमार का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। लव का शव जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भानुडीह स्थित एक कुंए से मिला है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
आपको बता दे कि गुरुवार की शाम को अज्ञात अपराधियों ने लव का अपहरण चचघरा स्थित उसके घर के बगल स्थित खलिहान से खेलने के दौरान कर लिया था। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और फिर पुलिस लगातार लव की सकुशल बरामदगी के लिए अलग-अलग इलाकों में छापामारी कर रही थी। इसी दौरान शनिवार की सुबह लव का शव कुएं से पाया गया।