बेहतर सुविधा देने से ही बेहतर सेवा मिल सकती है. इससे बेहतर दिशा भी दी जा सकती है. अगले दो वर्षों के दौरान राज्य के सभी पुलिस लाइनों तथा जैप मुख्यालयों का जीर्णोद्धार होगा. समस्याएं दूर की जायेंगी. यह बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को झारखंड सशस्त्र पुलिस बल (जैप) तीन के गोविंदपुर स्थित परेड मैदान में पारण परेड समारोह को संबोधित करते हुए कही.
समारोह में आइआरबी नौ बटालियन के प्रशिक्षु जवानों को शपथ दिलायी गयी. कुल 542 जवानों ने दो वर्षों तक यहां प्रशिक्षण लिया. श्री सोरेन ने कहा : राज्य को बेहतर दिशा देनी है, तो बेहतर व्यवस्था खड़ी करनी पड़ेगी. झारखंड सैन्य पुलिस की कई वाहिनियों तथा पुलिस में अच्छी व्यवस्था है, तो कहीं व्यवस्था ठीक नहीं है. इस कारण जवानों ने कठिनाइयों के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया है.