गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति करने वाले कर्मियों ने किया भिक्षाटन, चार माह से नही मिला है वेतन

Share This News

गिरिडीह के जलापूर्ति योजना से जुड़े कर्मियों ने आज वेतन की मांग को लेकर शहरी क्षेत्र में भिक्षाटन कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों ने काला पट्टा बांधकर हाथों में थाली लेकर शहर के लोगो से भीख मांगा। इस दौरान जलापूर्ति कर्मियों ने नगर निगम और संवेदक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे जलापूर्ति कर्मी मोहम्मद मंसूर ने कहा कि हम भीख मांगकर खाएंगे और शहर को सुचारू रूप से पानी देंगे।

हमलोगों को 4 माह से उन्हें वेतन नही मिला है जिसके कारण बहुत परेशानी हो रही है इसलिए आज हमलोग भीख मांगकर खाना खाएंगे। वहीं महिलाकर्मी डोली देवी ने बताया कि 4 माह से वेतन नही मिलने के कारण आज मजबूर होकर हम सड़क पर उतरे है और भिक्षा मांग रहे है। बच्चो को स्कूल से निकाल दिया जा रहा है घर मे राशन खत्म हो गया है। दूध वाले, राशन वाले सभी पैसा मांग रहे है।