गिरिडीह झारखण्ड

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट के द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन

Share This News

लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के द्वारा भगवान महावीर मेडिका रांची और नवजीवन नर्सिंग होम गिरिडीह के सहयोग से नवजीवन नर्सिंग होम में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में भगवान महावीर मेडिका रांची के जेनरल फिजिशियन डॉ सुजीत कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विपिन सिन्हा तथा न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर विपिन चंद्र प्रकाश ने लोगों का जांच कर उचित सलाह दिया। इस कैंप में 200 से अधिक लोगों का इलाज किया गया तथा निशुल्क इसीजी की सुविधा भी उपलब्ध था। इस कैंप में मेडिका के प्रबंधक हर्ष दारूका और वैभव प्रसाद भी उपस्थित थे।

कैंप को सफल बनाने में मिस एलिजाबेथ, मिस टिर्की तथा उज्जवल कुमार का काफी सराहनीय योगदान रहा। कैंप में क्लब निदेशक लायन संजय कुमार सिंह तथा लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, कल्ब सचिव लायन दशरथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष लायन राहुल कुमार, उपाध्यक्ष लायन अरुण कुमार साहू लायन अमरनाथ मंडल, लायंस राहुल बर्मन, लायन डॉक्टर अरविंद कुमार, लायन डॉक्टर सुमन कुमार,लायन मशरूफ सिद्धकी, लायन सुदीप गुप्ता , लायन ब्रजेश सेनापति सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे।