Site icon GIRIDIH UPDATES

हॉस्पिटल का कचड़ा खुले में, बाहर फेकना बंद करें हॉस्पिटल मैनेजमेंट – भाकपा माले

Share This News

बोडो पचंबा थाना के नजदीक दो हॉस्पिटल है,आज माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा के नेतृत्व में हॉस्पिटल के आस पास निरीक्षण किए,आम लोगो ने शिकायत की थी कि लगातार चार सालो से सहयोग हॉस्पिटल थाना के सामने और आस पास दुकान से सटे खुले में हॉस्पिटल का कचड़ा फेंकता है,लोकल लोगों ने बताया कि जब भी मना करते है तो हॉस्पिटल के कर्मी डॉक्टर सहयोग नहीं करते है,उल्टा बोलते है जाव जहा बोलना है बोलो, शिकायत करो,दुकानदार ने कहा हमलोग मिलने जाते है तो स्टाफ बोलता है,डॉक्टर का फी देने पर मिलने देंगे,इस बात से तंग आकर हमलोगो ने गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा को फोन किया है,गंदगी से परेशान है,आकर देखा जाय सिन्हा ने तुरंत इसका संज्ञान लिया।
*शिकायत पर माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा पहुंचे,वरिष्ट नेता राजेश यादव ने कहा कि यह नियम के विरुद्ध है,सहयोग हॉस्पिटल ही नहीं गिरिडीह के सभी सरकारी गैर सरकारी का यही हाल है नगरनिगम और हॉस्पिटल मैनेजमेंट इसपर तत्काल पहल करें।* गंदगी फ़ैलाने वाले हॉस्पिटल पर कड़ी नजर रखी जायेगी।

*माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि सहयोग हॉस्पिटल नाम है कमाने में इतने अंधे है इसके कर्मी की गलत जो कर रहे है दिखता नहीं है,मीडिया के माध्यम से,आवेदन के माध्यम से हम अपील करेंगे एक सप्ताह में सुधार नहीं हुआ तो सभी कचड़ा पुनः हॉस्पिटल में डाल देंगे। श्री सिन्हा ने कहा की गिरिडीह सीएस वाला काम भी भाकपा माले करेगा तो अधिकारी किस काम का,साथ ही साथ नगर निगम के अधिकारी और कचड़ा उठाने वाले आकांक्षा को भी यह देखना चाहिए था,सब जगह सिर्फ पैसा पैसा करने वाले जल्द इसका सुधार करें।*

*श्री सिन्हा ने कहा की जल्द सभी हॉस्पिटल में आरटीआई कर के उसके कचड़ा फेकने वाली जगह मैनेजमेंट,हॉस्पिटल का सर्टिफिकेट,उसके बेड,उसकी सुविधा,उसके स्टाफ का डिटेल्स मांगते है,दूसरे हॉस्पिटल का भी निरीक्षण करेंगे श्री सिन्हा।*
*दुकानदार इरसाद,रवि,उदय सिंह, रिंकू टायर दुकान,शाहनाज अंसारी,सलाउद्दीन,राजू,मदन यादव,श्यामसुंदर,विक्की आदि के दुकान है सब परेशान है मक्खियों से और गंदे कचड़े से,हॉस्पिटल बीमारी को बढ़ा रहा है।*

Exit mobile version