Site icon GIRIDIH UPDATES

नक्सलियों के नाम पर ठेकेदारों से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा

Share This News

नक्सलियों के नाम पर ठेकेदारों से रंगदारी मांगने वाले दो अपराध कर्मियों को पुलिस ने दबोच लिया है।गुरुवार को पपरवाटांड़ पुलिस कार्यालय में डीएसपी संजय राणा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।बताया गया कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर पुल निर्माण कार्य में लगे संवेदक को नक्सली पर्ची देकर फोन से जान मारने की धमकी देते हुए नक्सली के नाम पर लेवी की मांग की गई थी।भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में पूर्व में घटित नक्सली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, इस संदर्भ में घटना का सत्यापन थाना प्रभारी, भेलवाघाटी से करायी गयी।घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात अपराधिकर्मियों के विरूद्ध भेलवाघाटी थाना कांड दर्ज किया गया।बताया गया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश महतो के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई।

इस दौरान गठित टीम द्वारा तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय आधार पर साक्ष्य एकत्रित करते हुए घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।बताया गया कि शेष अपराधकर्मियों के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।जानकारी दी गई कि भेलवाघाटी के जगसीमर गांव से विकास कुमार यादव को और रमनीटांड से धानु सिंह को गिरफ्तार किया गया।इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन,नक्सली पर्चा आदि बरामद किया गया।
छापामारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर शहदेव प्रसाद,पुलिस अवर निरीक्षक तोबिय केरकेट्टा,संगम पाठक दल बल के साथ शामिल थे।

Exit mobile version