Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में आयोजित होने वाले निर्यात संवर्द्धन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन

Share This News

भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय, शाखा एमएसएमई विकास कार्यालय, मटकुरिया रोड, धनबाद द्वारा आकाक्षी जिला गिरिडीह में खरीद एवं विपणन सहायता योजना के तहत दो दिवसीय निर्यात संवर्द्धन पर राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी (नेशनल सेमिनार का आयोजन दिनांक-13 एवं 14 जनवरी, 2023 को नगर भवन, गिरिडीह में आयोजित किया जा रहा है।
इसको लेकर इंद्रजीत यादव, आई.ई.डी.एस., संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख, एमएसएमई-विकास कार्यालय, कोकर. राँची ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 13.01.2023 को पूर्वाह्न 11.00 बजे नगर भवन, गिरिडीह में मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी, शिक्षा राज्य मंत्री. भारत सरकार के द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, निर्यात सवर्द्धन, निर्यात की प्रक्रिया, निर्यात संबंधित दस्तावेजीकरण इत्यादि के बारे में वृहद रूप से जानकारी देना एवं जागरुक करना है।

सगोष्ठी के प्रथम दिवस में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमियों को फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन, जिसे लोकप्रिय रूप से ‘फियो’ (FIEO) के नाम से जाना जाता है, इसके कोलकाता स्थित कार्यालय से वरीय अधिकारीगण निर्यात सवर्द्धन, निर्यात की प्रक्रिया, निर्यात सबंधित दस्तावेजीकरण इत्यादि के बारे में जानकारी देंगे। भारत से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत का फियो (FIEO) केंद्र और राज्य सरकारों, वित्तीय संस्थानों, बंदरगाहों, रेलवे, भूतल परिवहन और निर्यात व्यापार सुविधा में लगे सभी के साथ भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार समुदाय के बीच महत्वपूर्ण इंटरफेस प्रदान करता है। इस संगोष्ठी में प्रतिभागी उद्यमियों को फियो (FIEO) के अधिकारियों से वार्तालाप करने का अवसर मिलेगा जिससे वे अपनी शकाओं का समाधान कर सकेंगे। इससे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला उद्यमियों को व्यापार जगत में आ रहे बदलाव की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी तथा वे अपने उत्पादों को निर्यात के माध्यम से नए विदेशी बाजारों तक पहुंचा कर अपने उद्यमों का बेहतर विकास कर सकेंगे।
संगोष्ठी के द्वितीय दिवस में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमियों को ई-मार्केटिंग विभाग, रांची से आए विशेषज्ञ द्वारा अपने उत्पादों को ई-मार्केटिंग के कमर्शियल वेबसाइट पर बेचने की कला सिखाई जाएगी जिससे उन्हें एक बेहतर बाजार उपलब्ध हो सके एवं उनके व्यापार का विकास हो सके। इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर के विशेषज्ञ विभिन्न स्कीमों के तहत एमएसएमई के लिए उपलब्ध ऋण सहायता को प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों एवं आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएंगे।

शाखा एमएसएमई विकास कार्यालय, धनबाद के प्रभारी अधिकारी एवं कार्यक्रम के संयोजक श्री दीपक कुमार, सहायक निदेशक ने बताया कि वैसे सभी एमएसएमई इकाई जिन्होंने उद्यम पंजीकरण कराया है तथा जिनके पास यूएएम प्रमाण पत्र उपलब्ध है उनका इस संगोशी में स्वागत है। इस कार्यक्रम में गिरिडीह जिले के उद्योग संघों, चैम्बर्स एवं गिरिडीह जिले में कार्यरत क्लस्टरों के सहयोग से लगभग 100 से ज्यादा एमएसएमई उद्यमियों के शामिल होने की संभावना है।

Exit mobile version