गिरिडीह जिले में मंत्री बनकर डीएसपी को फोन कर धमकी देने का मामला सामने आया है। पत्थर खदान में पुलिस छापेमारी के दौरान आरोपी ने कॉल पर दे कर पुलिस अधिकारी को धमकाने का प्रयास किया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में अवैध तरीके से पत्थर खदान चला रहे कारोबारी सुनील अग्रवाल और उनके बेटे विनीत अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि विनीत ने मंत्री हफीजुल अंसारी बनकर मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार राणा को फोन किया और उन्हें धमकी दी। दरअसल, पुलिस ने बेंगाबाद के मंदरडीह में अवैध तरीके से चल रहे पत्थर खदान में रविवार को छापेमारी की। खदान का संचालन सुनील अग्रवाल कर रहा था। प्रशासआरोपी सुनील दो दिनों से फरार था। पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।
लिहाजा कार्रवाई रोकने के लिए सोमवार को विनीत ने मंत्री बनकर डीएसपी को फोन किया। कॉल पर कहा कि कार्रवाई को रोक दो। अगर ऐसा नहीं किया गया तो विधानसभा में मामला उठाकर डीएसपी से लेकर एसडीपीओ और थानेदार तक को सस्पेंड करवा देंगे।