Site icon GIRIDIH UPDATES

नारायणी सेंटर पॉइंट मॉल में अग्नि सुरक्षा का जायज़ा लेने के लिए “फ़ायर सेफ़्टी मॉक ड्रिल” का हुआ आयोजन

Share This News

अग्निशमन विभाग गिरिडीह द्वारा जिला अग्निशमन पदाधिकारी रवि रविरंजन के नेतृत्व में नारायणी सेंटर पॉइंट मॉल में अग्नि सुरक्षा का जायज़ा लेने हेतु “फ़ायर सेफ़्टी मॉक ड्रिल” किया गया साथ ही साथ मॉल में कार्यरत सभी कर्मचारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए अग्नि सुरक्षा संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। मॉल परिसर में लगे हुए सभी प्रकार के अग्नि सुरक्षात्मक इक्विपमेंट को चलाकर देखा गया तथा सभी दुकानदारों एवं कर्मचारियों को उपकरण के इस्तेमाल की जानकारी उपलब्ध कराई गई कि किसी भी इमरजेंसी मौक़े पर कैसे सिस्टम को संचालित करना है एवं जल्द से जल्द आग पर क़ाबू पाना है।

इस दौरान बताया गया कि मॉल में अग्नि सुरक्षा हेतु जो संयंत्र लगाए गए हैं उसमें फ़ायर बिग्रेड की गाड़ियों से पानी लेने के साथ साथ पानी देने की भी व्यवस्था है। पूरे शहर में कहीं पर भी दुर्घटना होती है तो फ़ायर विभाग की गाड़ी सेंटर प्वाइंट माल से 80 हज़ार से 1 लाख लीटर तक पानी लेकर उपयोग में ला सकती है। मॉल प्रबंधन ने यह आश्वस्त किया कि अग्निशमन विभाग को किसी भी आपातकालीन स्थिति में पानी की ज़रूरत पड़ेगी तो चौबीसो घंटा सेवा उपलब्ध रहेगी। मॉकड्रिल के समय में मॉल प्रबंधन की तरफ़ से आर्किटेक्ट निखिल सोंथालिया एवं सेंटर प्वाइंट माल के सभी दुकानदार और मॉल प्रबंधन उपस्थित थे।

Exit mobile version