डुमरी विधानसभा उपचुनाव में सभी 373 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा, शाम 5 बजे तक कुल 64.84% वोट पड़े। मतदान समाप्त होने के बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी सह गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मंगलवार की रात प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ हुआ। शुरू से ही मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा गया। डीसी ने बताया कि मतदान के पश्चात सभी ईवीएम व वीवीपैट व अन्य सामग्री गिरिडीह के पंचम्बा स्तिथ कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाये गए व्रजगृह में सुरक्षित रखकर सील्ड कर दी गई है। व्रजगृह में त्रिस्तीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
वही एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि मंगलवार की देर शाम गिरिडीह के देवरी थाना पुलिस ने 44 लाख रुपए जब्त किए, जबकि सरिया थाना पुलिस ने भी 7 लाख जब्त किया है। जब्त 51 लाख रुपए का जांच किया जा रहा है। इसके लिए इनकम टैक्स से सहयोग लिया जाएगा की जब्त पैसे किसके और किस काम के लिए ले जाया जा रहा था।