Site icon GIRIDIH UPDATES

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर गौशाला प्रांगण में दहीहांडी प्रतियोगिता का आयोजन

Share This News

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर गौशाला प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दही हांडी फोड़ने के साथ की गई। दही हांडी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता लड़कों में प्रीतम डांस ग्रुप तथा द्वितीय विजेता गौशाला मोहल्ला पचम्बा के लड़कों का ग्रुप तथा तृतीय स्थान गौशाला मोहल्ला के छोटे बच्चों के ग्रुप वहीं लड़कियों में विजेता पचम्बा की लड़कियाँ विजेता रही हैं

जिनको गौशाला प्रबंधन समिति के द्वारा पारितोषिक वितरण कर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया। दही हांडी के कार्यक्रम पचम्बा के बच्चों में एक उत्सव का माहौल के साथ साथ कौतूहल का विषय भी बना रहा। साथ ही साथ गौशाला प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण की बाँसुरी पर राधा जी के विराजमान की अलौकिक झांकी प्रस्तुत की गई जिसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

गिरिडीह के प्रसिद्ध भजन गायक आकाश-परिचय तथा सुनील केडिया ने अपने भजनों से भक्तों मंत्र मुग्ध कर दिए। सभी दर्शकों ने इनके भजनों का आनंद लेते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को मनाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गौशाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ साथ मंदिर में प्रतिदिन भजन आरती में भाग लेने वाले सदस्यों के साथ साथ पुरे शहरवासियों का योगदान रहा।

Exit mobile version