गिरिडीह झारखण्ड

उसरी बचाओ अभियान को लेकर एक बार फिर शुरू हुई मुहिम, विभिन्न दलों के लोगों ने की बैठक

Share This News

उसरी बचाओ अभियान को लेकर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत रविवार को सिहोडीह सामुदायिक भवन में एक अहम बैठक झामुमो जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। जिसमें गिरिडीह के विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में उसरी नदी को बचाने के लिए विस्तार से चर्चा करते हुए आगे की रणनीति तैयार की गई। बैठक में बैठक का उद्देश्य और माँग पर चर्चा हुई जिसमें बताया गया कि गिरिडीह का लाइफ लाइन कही जाने वाली उसरी नदी का संरक्षण हमारा मुख्य उद्देश्य है।

बैठक को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बनखंजो से लेकर झरिया गादी तक बालू उठाव पर रोक है परंतु इसका अनुपालन नहीं हो पा रहा है। नाली से गिर रहे पानी हेतु 6 जगहों पर ईटीपी प्लांट लगाने हेतु सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, मरीन ड्राइव हेतु 17 करोड़ की योजना बनी है परंतु विभागीय लेट लतीफी की वजह से कार्य समय पर नहीं हो पा रहा है। वहीं माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि कई संगठन उसरी नदी को बचाने और संवारने को लेकर अलग-अलग संघर्ष कर रहे थे। अब सर्वसम्मति से सभी संगठन एक बैनर उसरी बचाओ अभियान के तहत काम करेंगे। अभियान के तहत पहले चरण में बहुत जल्द उसरी नदी के तटीय मुहल्लों में बैठक होगी। सबसे पहले जनता को जागरूक करने का काम किया जाएगा।

उसरी नदी को बचाने के लिए बनखंजो से लेकर झरिया गादी तक हो रहे बालू उठाव पर रोक लगाने, नाली का गंदा पानी नदी में जाने से रोकने हेतु वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने, नदी के किनारे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने, नदी के दोनों किनारे वृक्षारोपण करने, नदी के दोनों ओर मरीन ड्राइव बनाने, उसरी नदी पर बनखंजो से लेकर उसरी फॉल के पहले तक 500-500 मीटर पर छिलका डैम बनाने की मांग की गई।

बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा विनय सिंह, आप नेता कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रोफेसर डॉ छोटू प्रसाद व सामाजिक कार्यकर्ता गौरी शंकर सिंह, मैनेजर सिंह, अधिवक्ता चंदन सिंन्हा, अधिवक्ता सूरज नयन, शशि भूषण वर्मा, गोविंद तुरी, संदीप देव, शिवेंद्र कुमार सिन्हा, संदीप शर्मा, अजय राय, प्रमोद स्वर्णकार, चुनमुन कुमार, वासुदेव राम, सामाजिक कार्यकर्ता सैयद सबिह अशरफ, पूर्व वार्ड पार्षद अशोक राम सहित कई लोग शामिल हुए।