प्रदेश के संसदीय कार्य व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान बस स्टैंड रोड स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई में उन्होंने जिले के विभिन्न हिस्सों से आये लोगों की समस्याओं को सुना और एक सप्ताह के अंदर समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया।
जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जन समस्याओं के निदान को लेकर काफी गंभीर है और इसी लिए उनकी पार्टी के मंत्री लोगों तक खुद जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जितना भी वक़्त बचा है, उसमें जनता के हित में अधिक से अधिक काम किया जाएगा और गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
मौके पर जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया , प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, अशोक विश्वकर्मा, लड्डू खान, जुनैद आलम, मरगूब आलम, निजाम आदि लोग मौजूद थे।