Site icon GIRIDIH UPDATES

आरसीएम दिवस के अवसर पर गिरिडीह के वंडर वर्ड में पेंटिंग और म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता का आयोजन

Share This News

आरसीएम दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच पेंटिंग व महिलाओं के बीच म्यूज़िकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पर्यावरण आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता में आठवीं क्लास तक के बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का आयोजन आरसीएम वंडर वर्ल्ड बरगंडा में सुबह 11 बजे से आयोजित हुआ।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया, जबकि तीन बेहतर पेंटिंग को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सीनियर ग्रुप में प्रिया कुमारी प्रथम, नेमत खान द्वितीय, व बैभव सिंह और मनीषा भारती को तृतीय स्थान मिला। वहीं जूनियर वर्ग में निगार साहेब को प्रथम, अवैस रज़ा को द्वितीय व अनिकेत को तृतीय स्थान मिला।

म्यूज़िकल चेयर में महिलाएं भाग लीं। इसमे भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही महिलाओं को पुरस्कार दिया गया। इसमें प्रथम उपहार राहिला, द्वितीय मोबिना खातून और तृतीय किरण देवी को मिला। मौके पर आरसीएम वंडर वर्ल्ड के संचालक अरविंद कुमार, पवन केडिया, मनोहर वर्मा, संजय बरनवाल, मो असलम, रामचंद्र वर्मा, बचु वर्मा, प्रवीण शर्मा, शाहिद रज़ा, रवि सिंह, अनिता केडिया, रुबेन मरांडी, अनिता वर्मा समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Exit mobile version