Site icon GIRIDIH UPDATES

1 वर्ष पूर्व टाटी झरिया में हुआ था भीषण हादसा, बस हादसे में मृत लोगो की आत्मा की शांति के लिए गुरुदारे में हुआ अरदास व भजन कीर्तन

Share This News

1 वर्ष पूर्व टाटी झरिया में हुआ था भीषण हादसा, बस हादसे में मृत लोगो की आत्मा की शांति के लिए गुरुदारे में हुआ अरदास व भजन कीर्तन

17 सितंबर 2022 गिरिडीह सिख समाज के लिए काला दिन था। आज के ही दिन ठीक 1 वर्ष पूर्व गिरिडीह से रांची कीर्तन समागम में जा रहे सिख श्रद्धालुओं की बस हजारीबाग के टाटीझरिया के समीप सीमाने नदी में गिर गई थी। जिससे इस घटना में 8 सिख श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी वहीं लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग इस घटना में घायल हो गए थे।

घटना के 1 वर्ष पूरे होने पर स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा परिसर में शब्द कीर्तन अरदास और लंगर का आयोजन किया गया। घटना को याद करते हुए इस कई लोगों की आंखें नम हो गई। देहरादून के रागी जथा भाई हरप्रीत सिंह के द्वारा शबद कीर्तन प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सेवक डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने बताया कि 17 सितंबर का दिन गिरिडीह सिख समाज के लिए काफी दुख दायक है।

कहां की इस घटना को याद कर लोग सिहर पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान मृत आत्माओं को शांति प्रदान करें। कहां की वे मृत परिवार के साथ में हमेशा खड़े हैं और आगे भी खड़ा रहेंगे। बता दे कि इस घटना में अमृतपाल सिंह उर्फ सोनू, कमलजीत कौर, रणवीर कौर सलूजा, जगजीत कौर , भूपेंद्र सिंह, रविंदर कौर, सुरजीत सिंह, हरमीत सिंह की मृत्यु हो गई थी। मौके पर सरदार अमरजीत सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह सलूजा, देवेंद्र सिंह, परमजीत सिंह कालू, त्रिलोचन सिंह, अवतार सिंह, ऋषि चावला, रॉबिन चावला, हरेंद्र सिंह मंगिया, गुरविंदर सिंह सलूजा, राजेंद्र सिंह, कुंवरजीत सिंह, सरबजीत सिंह, खुशमित सिंह, जस्सी सिंह समेत काफी संख्या में समाज के महिला पुरुष को बच्चे मौजूद थे।

Exit mobile version