Site icon GIRIDIH UPDATES

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

Share This News

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल और नवजीवन नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान से चरघरा मुखिया महावीर दास के नेतृत्व में पंचायत भवन में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नवजीवन नर्सिंग होम के चिकित्सकों के द्वारा लगभग 300 लोगो को विभिन्न बीमारियों के लिए सलाह एवं निःशुल्क अलग अलग बीमारियों के लिए उपयुक्त दवा का भी वितरण किया गया।

इस शिविर के दौरान रोटरी कपल ने प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ के तहत मधुमय, ब्लड प्रेशर, वजन और लंबाई की जाँच भी कराया, और क्लब की तरफ से महिलाओं के बीच 200 सेनेटरी नैपकिन पैकट का भी वितरण और उसके फायदे और संक्रमण से बचने की जानकारी भी दिया।

नवजीवन के डाक्टर निशाकर तिवारी के द्वारा मलेरिया, typhoid, दम्मा, hernia, hydrosil, बवासीर आदि की जांच की। डॉक्टर संजय यादव के द्वारा हड्डी से संबंधित बीमारी जैसे सायटियाॅ, गठिया, पैर में झंझनावत आदि की जांच किया। डॉक्टर अमित कुमार के द्वारा दांतों से संबंधित सभी जाँच किए गए।

मौके पर नवजीवन नर्सिंग होम की सीईओ स्वाति बगेडिया, राजेश राणा, देवनंदन, मनजीत, रुचि, दानिश, दीपक, कैलाश, विवेक का योगदान रहा।
वहीं रोटरी कपल के तरफ से अध्यक्ष वैभव शाहाबादी, नम्रता शाहाबादी, गुरविंदर सलूजा, आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version