डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑॅफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने गुरूवार को मधुबन वेजिस में प्रेसवार्ता कर कई बिंदुओं पर चर्चा की। दूसरी बार कोयलांचल क्षेत्र के उपाध्यक्ष चुनने पर प्रदीप अग्रवाल ने सभी जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इण्ड्रस्टीज के क्षेत्रिए उपाध्यक्ष सह गिरिडीह चैंबर के पदाधिकारियों में प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद कुमार, दिनेश खेतान, राजेन्द्र भरतिया मुख्य रुप से प्रेसवार्ता में मौजूद थे।
चैंबर के पदाधिकारियों ने इस दौरान कहा कि फेडरेशन चैंबर ऑफ कॉमर्स में गिरिडीह के प्रतिनिधियों की संख्या सौ करीब होने के कारण फेडरेशन ने क्षेत्रिए उपाध्यक्ष सह उद्योगपति प्रदीप अग्रवाल को जेडयूआरसीसी रेलवे परामर्श दात्री समिति के प्रतिनिधी के रुप में प्रस्तावित किया था। जिसे रेल बोर्ड ने स्वीकार भी किया। क्योंकि परामर्श दात्री की बैठक में खुद कई बार रेलवे बोर्ड के चैयरमेन मौजूद रहते है।
बताया गया कि पिछले 13 सितबंर को उद्योगपति प्रदीप अग्रवाल ने कोलकाता में जीएम के मौजूदगी में हुए बैठक में शामिल हो कर 15 सूत्री मांगो को रखा था। जिसमें मुख्य रुप में कोलकाता-पटना के लिए एक ट्रेन की मांग की गई थी। प्रेसवार्ता के दौरान चैंबर के पदाधिकारियों ने कहा कि रांची-गिरिडीह इंटरसिटी सेवा शुरु किया गया है।
लेकिन कारोबारी गतिविधियों के लिहाज से यह काफी नहीं है। बल्कि और ट्रेन सुविधा बढ़ाने की जरुरत है। इस बाबत प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि फेडरेशन का चुनाव किशोर मंत्री की टीम ने जीत हासिल की जिसमें 21 सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि कारोबारी और आम लोगों के हित में कई कार्य किए जाएंगे।