क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में अज्ञात अपराधियों ने ट्रक चालक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

Share This News

गिरिडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी तुरीटोला के समीप गुरुवार देर रात बाईपास जीटीरोड पर अपराधियों ने लूटपाट के दौरान ट्रक चालक को मारी गोली मार दी है। इस घटना ट्रक चालक घायल हो गया घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए धनबाद रेफर किया जहां उसकी मौत हो गयी है।

मृतक सत्यनारायण प्रजापति राजस्थान भीलवाड़ा जिला अंतर्गत शाहपुर का निवासी था। बताया जाता है कि ट्रक नंबर RJ 09GB 1106 आयरन ब्लेड लोड कर दुर्गापुर से ग्वालियर रही थी. गुरुवार रात्रि करीब 1:00 बजे निमियाघाट- डुमरी बॉर्डर पर ट्रक खराब हो गया, जिस कारण से गाड़ी रोड किनारे खड़ी कर दी गई.

इस बीच रात लगभग 2:30 बजे एक चार पहिया वाहन ट्रक के आगे खड़ा हो गया, उसपर सवार अपराधी नीचे उतरे और ट्रक की टंकी से डीजल की चोरी करने लगे। इस बीच ड्राइवर जग गया और अपराधियों से कहा-सुनी होने लगी।
इस कहा-सुनी के बीच अपराधियों ने लोहे के रड से चालक सत्यनारायण पर जोरदार वार कर दिया। इसपर भी चालक विरोध करने लगा तो अपराधियों ने उनकी जांघ पर गोली मार दी।

गिरिडीह एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को आवश्यक निर्देश दिए हैं। डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।