गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में 28 सितंबर की रात राजस्थान के ट्रक चालक सत्यनाराय प्रजापति को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 7 मोबाइल फोन और एक सिल्वर कलर की कार बरामद की है।
अपराधी ट्रक चालक की हत्या के बाद इसी कार से फरार हुए थे। गिरफ्तार आरोपियों में 31 वर्षीय निमियाघाट थाना क्षेत्र के मधुपुर मजार निवासी मो. सद्दाम अंसारी (पिता स्वर्गीय अब्दुल रज्जाक अंसारी), धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के लेदाटांड़ निवासी 25 वर्षीय शाहिद अख्तर (पिता सगूफ), 32 वर्षीय मोहम्मद रफीक अंसारी (पिता अब्दुल) रसीद), तोपचांची थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी 19 वर्षीय मो असलम हुसैन (पिता मो तबरेज), 30 वर्षीय झंडू महतो (पिता तुलाराम महतो), पहाड़पुर के 38 वर्षीय योगेन्द्र महतो उर्फ छोटू (पिता कारू प्रसाद महतो) और 29 वर्षीय तोपचांची थाना क्षेत्र के खम्हारडीह निवासी वृद्ध मो. मो सारूख अंसारी (उम्र पिता रुस्तम अंसारी) शामिल हैं।
घटना को लेकर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि 28/29 सितंबर की रात टेलर गाड़ी क्रमांक आरजे-09जीबी -1106 पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से लोहे के ब्लेड लोड कर ग्वालियर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई थी। रात करीब 01.00 बजे गिरिडाह के निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाई पास जीटी रोड पहाड़ी के पास गाड़ी खराब हो गयी।
इस गाड़ी के चालक और खलासी गाड़ी के केबिन में ही आराम करने लगे। रात करीब 02.00 बजे तोपचांची की ओर से एक चार पहिया गाड़ी आयी। उसमें कुछ अपराधी सवार थे। वे अपनी गाड़ी टेलर के सामने खड़ी कर टेलर की टंकी से डीजल चोरी करने लगे।जब ड्राइवर ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने ड्राइवर को गोली मार दी।