Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह के सिहोडीह में सड़क पर बने तालाब नुमा गड्ढे में लोगो ने मछली मार जताया विरोध

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग में सिहोडीह पर जर्जर सड़क के कारण आए दिन हो रही दुर्घटना और लोगों की परेशानियां को देखते हुए आज स्थानीय लोगों ने इसका कुछ अनोखे अंदाज में विरोध किया. स्थानीय लोगों ने जर्जर सड़क में तालाब रूपी बने गड्ढे में मछली का जाल फेंक कर और बंसी लगा कर मछली मारा और सांसद – विधायक और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

स्थानीय लोगों ने कहा की जल्द ही अगर इस सड़क का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। स्थानीय विधायक, सांसद और जिला प्रशासन से इस सड़क को बनवाने की मांग किया साथ ही कहा की रोड नहीं तो वोट नही।

आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अगर सिहोडीह नया पुल से लेकर कॉलेज मोड़ तक नए सिरे से सड़क का निर्माण होगा तभी चुनाव के महापर्व में वे लोग हिस्सा लेंगे। चिप्पी और टिकरी मरम्मत से काम नही चलेगा इस सड़क से प्रायः हजारों वाहनों का प्रवेश होता है।

आज इस विरोध प्रदर्शन में शिवनंदन प्रसाद,मंजीत शर्मा,प्रमोद स्वर्णकार,गोविंद तुरी, ढालों दास,केदार वर्मा, रामा यादव,बबलू बर्नवाल,चुनमुन राम,सुभाष चौधरी, जीतू चौधरी,अली रजा,भुनेश्वर चौधरी,टिंकू, सुकलेश कुमार,रोहित , मिर्तुंजय सिंह,रितेश शर्मा, रविंद्र शर्मा, पवन दास सहित कई राहगीर मौके पर मौजूद थे।

FacebookTwitter
Exit mobile version