Site icon GIRIDIH UPDATES

कार्मेल उच्च विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम, नशा मुक्ति, साइबर क्राईम, पॉक्सो एक्ट व बाल व्यापार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Share This News

आज कार्मेल विद्यालय गिरिडीह में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई गिरिडीह एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बाल विवाह रोकथाम, नशा मुक्ति, साइबर क्राईम, पॉक्सो एक्ट एवम बाल व्यापार अधिनियम से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बच्चों को उक्त विषयों को लेकर परामर्श दिया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिला संबंधी अपराध रोकने हेतु समाज में व्यापक जागरूकता लाना होगा, ताकि महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।

बाल-विवाह एवं साइबर अपराध रोकथाम के लिए हमें समाज व विद्यालयों में जागरूकता के लिए प्रयास करना होगा। ताकि बालिकाएं अपने लक्ष्य से न भटके व उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकें।

तभी महिलाओं-बालिकाओं को सम्मानजनक व सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सकेगा।कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण कार्यालय गिरीडीह से संरक्षण पदाधिकारी श्यामा प्रसाद , परामर्शदाता नीलम कुमारी, विद्यालय की प्रधानाध्यापक एवम शिक्षकगण उपस्थिति थे।

Exit mobile version