क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह के मॉल में खरीददारी करने पहुंचे देवघर के साइबर अपराधी को पुलिस ने दबोचा

Share This News

गिरिडीह पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित वी-बाजार मॉल में खरीदारी करते हुए दो युवकों को साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिग है, जिसे बाल सुधार गृह हजारीबाग भेजा गया है। जबकि गिरफ्तार आरोपी पंकज कुमार मंडल को जेल भेज दिया गया है। 27 वर्षीय पंकज मंडल पिता राजामणी मंडल देवघर जिले के मरगोमुंडा थाना अंतर्गत खिजुरियाटांड़ गांव का रहने वाला है।

पुलिस ने दोनों के पास से 3 एंड्रायड मोबाइल व 4 सिम जब्त किया है। इसके अलावा मोबाइल में एसबीआई का फर्जी वेबसाइट, आम नागरिकों का नाम व नंबर पाया गया।

पुलिसिया पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे साइबर ठगी के लिए डाटा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों से साठगांठ कर आम नागरिकों के नाम, पता, नंबर आदि से संबंधित डाटा और लिंक प्राप्त कर साइबर अपराध को अंजाम देते हैं। साइबर अपराध का गिरोह भी चलाते हैं।