गिरिडीह झारखण्ड

महिलाओं की मदद के लिए गिरिडीह में शक्ति स्क्वॉड शुरू, जिले के 18 थाना को निर्भया फंड से मिला स्कूटी और टैबलेट

Share This News

महिला हिंसा को रोकने के लिए गिरिडीह पुलिस अब शक्ति स्कॉड संसाधन का इस्तेमाल करेगी। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से निर्भया फंड से गिरिडीह पुलिस को 18 स्कूटी और 18 टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। न्यू पुलिस लाइन में एसपी अमित रेणु और प्रशिक्षु आईपीएस हारिश-बिन-जमां ने संयुक्त रूप से जिले के महिला थाना समेत 18 थानों के पुलिस पदाधिकारियों को शक्ति स्कॉड स्कूटी और टैबलेट का वितरण किया गया।

 

इस दौरान गिरिडीह एसपी ने हरी झंडी दिखाकर सभी स्कूटी सवार पुलिसकर्मियों को रवाना किया। न्यू पुलिस लाईन में हुए कार्यक्रम के दौरान सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, सार्जेन्ट कामेशवर रजक समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।