गिरिडीह झारखण्ड

दुर्गा पूजा के मौके पर हटिया में पाठा के खरीदने उमड़ी भीड़, जाने इतने रुपये में बिका सबसे महंगा पाठा

Share This News

दुर्गा पूजा के मौके पर महानवमी के अवसर पर हिन्दू धर्म के अनुसार बली देने की परंपरा है और इसी परंपरा को हर साल निभाने के लिए लोग महानवमी के दिन पाठा की बली देते हैं।

गिरिडीह शहरी क्षेत्र के व्हिटी बाजार में हर रविवार को हटिया लगता है जंहा पाठा की खूब खरीदारी होती है। इस बार महाअष्टमी के मौके पर लगे हटिया में पाठा की खूब खरीदारी हुई।

यंहा जिले के अलग-अलग प्रखंडों से आये लोगों ने पाठा की खरीदारी की, रविवार को यंहा सबसे महंगा पाठा की बिक्री हुई जिसकी कीमत 35 हजार रुपये थी। इसके अलावे 5 हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक के पाठा की बिक्री हटिया में हुई।