गिरिडीह झारखण्ड धर्म

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले गिरिडीह एसपी, माँ दुर्गे का लिया आशीर्वाद, बच्चों से भी मिले, चखा बालूशाही का भी स्वाद

Share This News

दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा रविवार की रात अपने बॉडीगार्ड के साथ निकले। इस दौरान एसपी ने शहर के विभिन्न पूजा पंडाल का भ्रमण किया और मां दुर्गे का आशीर्वाद लिया। वहीं एकेडमी में लगे मेला का भी लुत्फ उठाया और मेला में घूम रहे बच्चों से मिले।

इस दौरान दुकानदारों को सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। एसपी मेले में निरीक्षण के दौरान एक बालूशाही के दुकान पर भी रुके। यहां दुकानदार रवींद्र गुप्ता ने एसपी दीपक कुमार से बालूशाही का स्वाद चखने का निवेदन किया। एसपी ने बालूशाही का स्वाद भी चखा और तारीफ की।

 

इस क्रम में एसपी श्री शर्मा ने पूजा समितियों से मिलकर पूरी व्यवस्था की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों से भी एसपी मिले और कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए निर्देश भी दिया कि ड्यूटी पूरी तन्मयता से करना है।