Site icon GIRIDIH UPDATES

नवजीवन नर्सिंग होम में डॉ दीपक बगड़िया के तैलीय चित्र का हुआ अनावरण

Share This News

गिरिडीह में लायंस क्लब के संस्थापक और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दीपक बगड़िया के तैलीय चित्र का अनावरण उनकी कर्मस्थली नवजीवन नर्सिंग होम में किया गया। चित्र का अनावरण लायंस क्लब के जिला पाल लायन कमल जैन ने किया। इस मौके पर लायंस क्लब के सदस्य और शहर के कई गणमान्य लोग मौज़ूद थे।

मौके पर नर्सिंग होम की प्रबंध निदेशक स्वाति बगेड़िया, निदेशक अभिषेक बगेड़िया, राजेन्द्र बगेड़िया के साथ समाजसेवी अशोक जैन, उद्योगपति प्रदीप अग्रवाल, समाजसेवी विनोद सिन्हा,

लांयस क्लब के राजेश छापरिया, रतन गुप्ता, दिनेश खेतान, संजय भूदोलिया, प्रदीप डोकानिया, विकास खेतान, प्रमोद कुमार, निर्मल सलामपुरिया, विकास बगेड़िया, संजय बगेड़िया, वैभव शाहाबादी, नम्रता शाहाबादी, भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार, नर्सिंग होम के प्रबंधक उज्जवल सिद्धार्थ सिन्हा, महिला चिकित्सक डा. अमिता रॉय, भाजपा नेता नवीन सिन्हा, रीतेश सिन्हा समेत कई मौजूद थे।

Exit mobile version