Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह के घर पर अज्ञात अपराधियों ने किया हमला

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने गिरिडीह के एसपी को एक आवेदन देकर उनके न्यू बरगंडा के आश्रम रोड स्तिथ आवास पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा हमला किये जाने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

एसपी को दिये गये आवेदन में धनंजय सिंह ने कहा है कि शुक्रवार की शाम को अचानक घर से सूचना मिली कि उनके न्यू बरगंडा, आश्रम रोड स्थित आवास में अज्ञात अपराधियों के द्वारा हमला किया गया जिससे दूसरा मंजिला की खिडकी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। उन्होंने बताया कि उनके पिता तिलकधारी प्रसाद सिंह कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से दो-दो बार सांसद रह चुके हैं।

उन्होंने कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत उनके घर पर हमला किया गया है ताकि वे मानसिक रूप से प्रताङित रहे। साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में उनके उपर भी हमला हो सकता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जांच कर दोषियों के खिलाफ कङी कार्रवाई करने की मांग की है।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version