गिरिडीह उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम की अध्यक्षता में बुधवार को बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज गिरिडीह में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम, संरक्षण पदाधिकारी श्यामा प्रसाद, डालसा के रविकांत शर्मा, स्कॉलर बीएड कॉलेज की प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला, डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जलित करके किया।
इसके बाद पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम ने कार्यक्रम में बाल विवाह के दुष्परिणामों, नशे से होनेवाली हानि, साइबर अपराध, बाल मजदूरी एवं बाल तस्करी जैसे मुद्दों की जानकारी प्रशिक्षुओं को दी। कहा कि झारखंड में गिरिडीह बाल विवाह को लेकर चौथे स्थान पर है, जिसे हम सबको मिलकर खत्म करना है। इसमें शिक्षकों एवं बच्चों की अहम भूमिका है।
बाल विवाह जैसे अभिशाप को हमारे समाज से मिटाने के लिए आप सबको इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा। डालसा के रविकांत शर्मा ने पोक्सो एक्ट, बाल अपराध एक्ट से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। संरक्षण पदाधिकारी श्यामा प्रसाद ने बाल संरक्षण एवं विभिन्न योजनाओं को लेकर परामर्श दिया।
प्राचार्य डॉ. शालिनी खोवाला ने संबंधित विषय पर प्रशिक्षुओं को जानकारी दी व धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर आशीष राज, संतोष चौधरी समेत कई प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं मौजूद थे।