दीपावली को लेकर गिरिडीह में रंग बिरंगे मूर्तियों व दियों से बाजार पट जाने से रौनक भी बढ़ गई है। सुबह से शाम तक बाजार में खरीददारों की भीड़ लगी रह रही है। जगह जगह मिट्टी के दिये, लक्ष्मी गणेश व कूबेर की मूर्तियों के अलावा घर सजाने वाली सामग्री बिकने लगी है।
व्यवसायी चौक-चौराहों व मुख्य मार्ग के किनारे जगह जगह पर टेबल या फिर जमीन पर ही दिया व मूर्तियों की दुकान लगाकर बेचना शुरू कर दिये हैं।
बाजार में 50 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की मूर्ति उपलब्ध है। पूजा में सजावट के लिए लोग दिया, देवी-देवताओं की प्रतिमा, झालर आदि की खरीददारी में लोग जुट गए हैं।