गिरिडीह झारखण्ड

20 नवम्बर से शुरू होगा गिरिडीह का प्रसिद्ध पंचम्बा गौशाला मेला, तैयारियों को लेकर आज हुई बैठक

Share This News

गिरिडीह की उपनगरी पंचम्बा गोपाल गौशाला में 20 से 27 नवम्बर तक लगने वाले 126वां वार्षिकोत्सव सह गोपाष्टमी मेला के आयोजन की तैयारी को लेकर आज गुरुवार को गौशाला मेला प्रबंधन समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, एसडीएम विशालदीप खलको, एसडीएम अनिल कुमार सिंह, उपनगर आयुक्त स्मिता कुमारी नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, पंचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के अलावा गौशाला मेला प्रबंधन समिति के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

बताया गया कि इस मेले में इस वर्ष मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र चलंत मूर्ति तथा स्वचालित झुले रहेंगे। लगभग 50-60 चलंत प्रतिमाओं से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दिखाने का प्रयास किया गया है वहीं टावर झुला, ब्रेक डांस, ड्रेगन, टोरा टोरा, कोलम्बस, के साथ साथ बच्चों के लिए कई प्रकार के नए नए झुले लगाए गए हैं।

इस वर्ष मेला प्रांगण में लगभग 300 छोटे बड़े दुकानदार रहेंगे। गौशाला मेला में भेंडरा तथा पथरोल-देवघर के लोहे वो स्टील के समान के दुकानदारों का इंतज़ार ज़िले वासियो को पुरे साल रहता है।

इस वर्ष शहर के नामी गिरामी चाट की दुकान वो ठेला भी लगाया जा रहा है ताकि मेला में आने वाले परिवार को खाने पीने की स्वच्छ सामग्री उपलब्ध हो सकें।