गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: पति-पत्नी के विवाद में अपने ही बेटे को लेकर भाग रहा था पिता, ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर की धुनाई

Share This News

गिरिडीह में पति-पत्नी के विवाद में एक पिता अपने पांच साल के छोटे बच्चे को स्कूल जाते वक्त पड़ोस के एक व्यक्ति से छीनकर अपनी गाड़ी में बिठाकर भागने लगा। लेकिन इससे पहले की वह इलाके से निकल पाता लोगों ने उसकी गाड़ी को घेर लिया और फिर खूब पिटाई कर दी।

मामले की सूचना पर पचम्बा थाना पुलिस पहुंची और युवक को भीड़ के चंगुल से बचाते हुए अस्पताल में इलाज करवाने के बाद थाने ले गयी है।

बताया जा रहा है कि पचंबा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेमचंद राउत की पुत्री रिमझिम सावन की शादी वर्ष 2014 में बांका जिला मे धनंजय मंडल के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद 2020 में रिमझिम सावन बेटे के साथ अपने पिता के घर आ गयी।

इसी बीच आज 24 नवंबर को जब रिमझिम के बच्चे को लेकर उसके पड़ोसी स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे तो धनंजय मंडल अपने कुछ अन्य साथियों के साथ एक चार पहिया वाहन से पहुंचा और बच्चे को उक्त व्यक्ति से छीन कर भागने लगा। जैसे ही इस बात की जानकारी व्यक्ति ने बच्चे की मां रिमझिम को दी तो उसने तुरंत ही मामले की जानकारी पचंबा पुलिस को दी। इसी बीच उक्त गाड़ी को कोवाड के पास ग्रामीणों ने रोक लिया और धनंजय मंडल को पकड़ लिया।