गिरिडीह झारखण्ड धर्म

गिरिडीह: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आज बराकर में स्नान करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Share This News

आज पूरे देश में कार्तिक पूर्णिमा मनाया जा रहा है। श्रद्धालु आज गंगा में डुबकी लगाएंगे। वहीं इस मौके पर गिरिडीह में भी बराकर और उसरी नदी में लोग स्नान कर पूजा अर्चना में जुटे हुए है।

स्नान के बाद बराकर स्तिथ शिव मंदिर में भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी है जहां कतारबद्ध तरीके से महिला व पुरुष बारी बारी बाबा पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना में जुटे हुए है। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र नदी में स्नान करना कई यज्ञ के समान होता है। कई श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दान-पुण्य करेंगे।

विद्वानों का कहना है कि आप किसी कारणवश नदी में स्नान नहीं कर सकते, तो घर में ही बाल्टी में गंगाजल मिला कर स्नान कर सकते हैं। इसके बाद भगवान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ कर भगवान को पुष्प, तुलसी के पत्ते, धूप, दीप, नैवेद्य, फल आदि अर्पित करें।