गिरिडीह आरके महिला कॉलेज में परीक्षा नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी, 9वीं की परीक्षा देने आए छात्रों को न तो बैठने के लिए बेंच और टेबुल मिला और न ही कमरे में पंखे और लाइट की व्यवस्था। सूचना मिलने पर झामुमो बीस सूत्री सदस्य अजित सिंह अपनी टीम के साथ निरीक्षण को पहुंचे और वहां की व्यवस्था देख दुख व्यक्त किया और शिक्षा मंत्री से कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान बीस सुत्री सदस्य अजित कुमार ने कहा कि जब अधिकारियों से बात की गई तो सभी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है ये सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। वही कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि पत्र मिलने के दूसरे दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी को ई-मेल के जरिए बताया कि कॉलेज में पहले से परीक्षा संचालित है।
नौवी से 11वीं की परीक्षा लेने के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था नहीं है। जमीन पर बैठाकर परीक्षा लेनी पड़ेगी। समस्या बताने के बाद भी जबरन सेंटर थोंपा गया। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार सेमेस्टर वन की पूर्व से परीक्षा संचालित होने के कारण साइंस व आर्ट्स का ए व बी ब्लॉक पहले से फुल थे। इस कारण मजबूरी में हॉस्टल के ऊपरी तल्ले पर दरी बिछाकर परीक्षा लेनी पड़ी।