आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत इन दिनों झारखण्ड सरकार लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रयास कर रही है। इसी के तहत आगामी 4 दिसंबर को प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन गिरिडीह में रहेंगे।
यहाँ के ऐतिहासिक झंडा मैदान में वे ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ देर शाम झंडा मैदान स्तिथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे और तैयारियों की समीक्षा की।
इस दौरान एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।