Site icon GIRIDIH UPDATES

सड़क सुरक्षा को लेकर गिरिडीह पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वालो को माला पहनाकर किया सम्मानित

Share This News

सड़क सुरक्षा को लेकर गिरिडीह पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को गिरिडीह पुलिस की ओर से पचम्बा थाना क्षेत्र में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में मुख्य रूप से प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, इंस्पेक्टर कैलाश प्रसाद महतो, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।

इस दौरान मुख्य रूप से यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया और आगे से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इस बाबत प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर ने बताया कि आय दिन सङक दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है, लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण है यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करना।

उन्होंने कहा कि आज तो पुलिस प्रशासन के द्वारा ऐसे लोगों का फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया, साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी गयी है कि आगे से अगर वे यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगें तो उनसे जुर्माना भी वसूला जायेगा।

वहीं पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने कहा कि पुलिस की ओर से सङक सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों से अपील की जा रही है कि वे यातायात नियमों का पालन करें ताकि उनका घर और परिवार सुरक्षित रहे। आज उन्हें फूल माला पहना कर इसलिए सम्मानित किया जा रहा है ताकि ऐसे लोग सचेत रहे ताकि न हो कि कल आपके फोटो पर किसी को फूल की माला चढानी पड़े।

Exit mobile version