गिरिडीह झारखण्ड

नीति आयोग की रैंकिंग में गिरिडीह को आकांक्षी जिलों में तीसरा स्थान हुआ प्राप्त

Share This News

अपने बेहतर कार्यों की बदौलत गिरिडीह जिला ने एक बार फिर पूरे देश में अपना परचम लहराया है। गिरिडीह को आकांक्षी जिलों में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। गत वर्ष मार्च महीना में आधारभूत संरनाओं में निरंतर काम करने की वजह से जिला को यह रैंकिंग प्राप्त हुई है। मार्च 2022 के लिए पूरे देश के टाप फाइव आकांक्षी जिलों की नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग जारी की गई है।

इसमें गिरिडीह का स्थान तीसरा है। चौथे नंबर पर झारखंड का सिमडेगा और पांचवें नंबर पर कर्नाटक का रायचुर जिला है।बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ), प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाइ), सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) आदि में निरंतर और बेहतर काम हुआ है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने लगातार समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। इसके परिणाम स्वरूप जिला को यह रैंकिंग मिली है।